होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थी, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रेत चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आज आरोपी की जमानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया गया है।
वहीं मीडिया प्रभारी अभियोजन ने बताया कि 26 जून 2020 को घटना स्थल संतोषी माता मंदिर के पास, भीलपुरा होशंगाबाद में जांच के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक MP05AG2936 मिला था। उसी समय निधि चौकसे, तहसीलदार, होशंगाबाद द्वारा लगभग 12:30 बजे खनिज जांच के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक MP05AG2936 अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी हिमांशु पिता राजू केवट निवासी-भीलपुरा, होशंगाबाद से ट्रेक्टर को जब्त कर, पंचनामा तैयार किया गया और वाहन को थाना देहात होशंगाबाद के प्रांगण में खड़ा कराया गया। आरोपी हिमांशु पिता राजू केवट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु कौशल, होशंगाबाद के समक्ष गिरफ्तार कर आज दिनांक को पेश किया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण को विवेचना में लिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरुण पठारिया, होशंगाबाद द्वारा आरोपी की ज़मानत का मौखिक विरोध किया गया एवं माननीय न्यायालय ने आरोपी की ज़मानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया है।