बोरी अभ्यारण्य के अधीक्षक धीरज सिंह का एमपी टाईगर फाउंडेशन द्वारा किया गया सम्मान

Amit Sengar
Published on -

नर्मदापुरम,डेस्क रिपोर्ट। वन्य प्राणी और जैव विविधता के मामले में एक नई उपलब्धि नर्मदापुरम (Narmadapuram) के हाथ लगी है। मामले को लेकर शीध्र ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का आईसीआईसीआई फाउंडेशन से अनुबंध होने वाला है जिसमें बोरी अभ्यारण्य अधीक्षक धीरज चौहान के व्यक्तिगत प्रयासों को स्थानीय विधायक, फील्ड डायरेक्टर सहित अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक का व्यक्तिगत रुचि लेकर आगे बढ़ मदद की। उसका परिणाम यह रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण्य के अधीक्षक धीरज सिंह को एमपी टाईगर फाउंडेशन द्वारा भोपाल में वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान विभागीय अधिकारी द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें 50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

यह भी पढ़े…भिण्ड: जुआ के खिलाफ पुलिस ने उठाया सख्त कदम, 7 लोग गिरफ्तार, लाखों के कैश के साथ स्कॉर्पियो जप्त


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”