इटारसी, राहुल अग्रवाल। शहर में कोरोना के सारे रिकॉर्ड आज टूट गए।। शनिवार को सबसे ज्यादा 41 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें एक ही परिवार के 11 लोग शामिल है।
इटारसी में कोरोना मृत्यु का ग्राफ भी रोजाना बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शनिवार को व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि हफ्ते में 2 दिन बाजार बन्द रहेगा। साथ ही दुकानों का समय सुबह 9 से शा 6 बजे तक रहेगा। शनिवार को 117 लोगों के सैंपल लिए गए, साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
शनिवार को 11वी लाइन में -9 ,पुरानी इटारसी में 5,गांधी नगर 2,बालाजी मंदिर 1,सुहाग मैरिज गार्डन 1 सिंधीकॉलोनी 1,12 बंगला 2 ,गुरु गोविंदसिंह नगर1, मलवीयगंज 2 गरीबी लाइन 1 , दीवान कॉलोनी1,सनखेड़ा नाका1,साई फॉर्च्यून सिटी 1, खेड़ा इटारसी 1,नाला मोहल्ला 1 9वी लाइन 2,देशवन्धु पूरा 2, शिक्षक कॉलोनी 1, विश्वकर्मा नगर 1 ,पंजाबी मोहल्ला 1, 13वी लाइन 1,वार्ड नं। 26 13 15 में एक एक मरीज मिले हैं।