इटारसी, राहुल अग्रवाल। रविवार 13 सितंबर से इटारसी के जैन मंदिरों को दर्शनों के लिए बंद रखने का बंद रखने का निर्णय लिया है। यह घोषणा सकल जैन समाज ने शनिवार की रात की। चैत्यालय की तारण तरण समिति अध्यक्ष सहित समाज के कुछ परिवारों में कोरोना के पॉजिटिव केस आने से मंदिरों में प्रवेश निषेध किया जा रहा है। समाज समिति अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सतर्कता के लिए अगले आदेश तक जैन मंदिरों के पट बंद रखे जाएंगे। सुबह के समय सिर्फ समाज के दो सदस्य मंदिर में पूजन व प्रक्षाल के लिए प्रवेश करेंगे। रविवार से पहली लाइन के तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय, दूसरी लाइन के पारसनाथ जैन मंदिर, सातवीं लाइन के नेमीनाथ मंदिर, कावेरी स्टेट के आदिनाथ मंदिर को दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा। गांधीनगर के शांतिनाथ मंदिर के पट 3 दिन पहले ही बंद किए जा चुके हैं!
इटारसी जैन समाज की अच्छी पहल
इटारसी जैन समाज ने लिया समाजहित में फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश किया।बंद। केवल पुजारी ही करेगे पूजा। ज्ञात हो विगत दिनों से समाज के बहुत से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे ! संक्रमण न फैले इसे देखते हुए आज यह निर्णय लिया गया है