MP Election 2023/Kamal Nath in Pipariya : कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि जैसे ही चुनाव नजदीक आने लगे, उनकी झूठ और घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड में चलने लगी। वो एक बहुत अच्छे कलाकार हैं। उन्होने 18 साल तक माताओं और बहनों को याद नहीं किया। चुनाव आया तो बहनों को लाड़ली नाम दे दिया, इससे पहले लाड़ली नहीं थीं। ये सिर्फ चुनाव के लिए लाड़ली बनी हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी ने तो अपने संकल्प पत्र में भी हमारे वचन पत्र की नकल की है।
पिपरिया की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया
नर्मदापुरम के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र बेलवंशी के लिए जनता से वोट मांगे। इस मौके पर उन्होने कहा कि वीरेंद्र आपके उम्मीदवार हैं लेकिन मैं इनका और आपका प्रतिनिधि हूं। मैं यहां आपसे एक रिश्ता जोड़ने आया हूं, सिर्फ वोट मांगने नहीं आया। उन्होने जनता से सवाल किया कि क्या वो इतने सालों की गुलामी समाप्त करना चाहते हैं। कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से पिपरिया जुड़ा हुआ है और दोनों में कितना अंतर है ये सब देख सकते हैं। उन्होने कहा कि आज मैं मंच से कहता हूं कि पिपरिया के विकास की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। अब तय आपको करना है क्योंकि तीन दिन बाद जो चुनाव है वो सिर्फ एक उम्मीदवार या पार्टी का चुनाव नहीं है। ये पिपरिया और मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और आपको इस भविष्य का रक्षक बनना है।
बीजेपी और सीएम शिवराज पर लगाए आरोप
कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में लाखोंं नौजवान बेराजगार हैं और ये हमारे भविष्य का निर्माण करेंगे। लेकिन अगर इनका ही भविष्य खतरे में रहा तो ये कैसे भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होने कहा कि अब आपको चुनना होगा कि ये गुलामी समाप्त करना है या गुलाम बनकर रहना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। आज हर वर्ग परेशान है। भटकता हुआ नौजवान, किसान सब बेहाल है। आज मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से है। हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या उसका गवाह है। आज ये घोटाला प्रदेश बन गया है। हर चीज में घोटाला..250 घोटाले हुए हैं।
उन्होने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार और घर घर में शराब दी। उन्होने सवाल किया..नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, शिवराजजी आप किस काम के ? मैं ये सवाल करता हूं और ये सवाल आपको भी करना चाहिए। उन्होने कहा कि 15 महीने के लिए हमारी सरकार बनी थी। हमारी सरकार में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। पहली किश्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और दूसरी किश्त शुरु की थी लेकिन हमारी सरकार सौदे से गिरा दी गई। उन्होने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री था, मैं भी सौदा कर सकता था। लेकिन मैं मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं करना चाहत था।
कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील
कमलाथ ने जनता से कहा कि शिवराज जी को आप सब पहचान लीजिए। वो बहुत अच्छ कलाकार है। चुनाव से पहले उनकी झूठ और घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। चुनाव आए तो उन्हें बहनें याद आईं और अब बहनें लाड़ली बन गईं। इससे पहले वो लाड़ली नहीं थीं। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी तीन दिन पहले संकल्प पत्र लाई है जो झूठ का संकल्प है। वो झूठ से बाज़ नहीं आएंगे। ये संकल्प पत्र हमारे वचन पत्र का नकल पत्र है। उन्होने कहा कि बीजेपी ने 18 साल में प्रदेश को बर्बाद किया है, अब वो आगे क्या करना चाहती है। इस मौके पर कमलाथ ने कहा कि पूरे पिपरिया क्षेत्र की जिम्मेदारी मेरी है। आपको मुझपर उतना ही अधिकार होगा जितना छिंदवाड़ा के लोगों का मुझपर अधिकार है। उन्होने कहा कि 17 को आप बटन दबाएंगे..वो सिर्फ कांग्रेस का बटन नहीं होगा। आप अपने सामने तस्वीर रख लीजिए और सच्चाई का बटन दबाइएगा। जब आप सच्चाई का बटन दबाएंग तो पिपरिया के विकास की शुरुआत होगी।