नर्मदापुरम (होशंगाबाद), डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त ने CMHO और उनके कार्यालय की महिला एकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि दोनों की शिकायत उनके ही विभाग के एक क्लर्क ने की थी। लोकायुक्त की टीम ने CMHO डॉ प्रदीप मोजेश को 2 हजार और एकाउंटेंट भावना चौहान को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार क्लर्क मदन लाल वर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि पिछले दिनों आयोजित प्रशिक्षण के दौरान खर्च हुए 16 हजार रुपये के बिल पास करने की एवज में CMHO (CMHO arrested taking bribe) और महिला एकाउंटेंट (Female accountant arrested for taking bribe) ने 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें – अक्षय तृतीया: यदि आप भी बना रहें हैं सोने के सिक्के खरीदने की योजना, तो जान ये जरूरी बातें
शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस एक्शन में आई और आज डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने ट्रेपिंग की योजना बनाई। जैसे ही क्लर्क मदन लाल वर्मा ने दोनों को रिश्वत की राशि दी ऑफिस के बाहर मौजूद लोकायुक्त टीम ने CMHO और महिला एकाउंटेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।