इटारसी, राहुल अग्रवाल। आगामी उपचुनाव में इटारसी के युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष मयूर जैसवाल को गौहद विधानसभा का प्रभारी व मेहगांव विधानसभा का सहप्रभारी बनाया गया है। मयूर युवक काँग्रेस के तेज तर्रार नेताओ में गिने जाते है।
मयूर जैसवाल ने पहले भी कई आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने तेज़ तर्रार भाषण शेली के कारण वे प्रदेश नेतृत्व के चहेते रहे हैं। NSUI छात्र राजनीति से अपनी शुरुआत करने वाले जैसवाल ने अब तक कई बार चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मयूर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के खास माने जाते हैं।
