होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। जिले में आज आयोजित ऋण वितरित कार्यक्रम में शामिल हुए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जिले की 210 स्व सहायता समूहों को 270 लाख रुपए दिए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं ,स्व सहायता समूह की बहनें हर क्षेत्र में अग्रणी बने इस हेतु योजनाबद्ध तरीके उन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
राज्य मंत्री कुशवाहा ने कहा कि बाबई स्थित पोषण आहार संयंत्र अब जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीब का होता है, गरीबों का हक उन तक पहुंचा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे सही साबित करके दिखाया है। मुख्यमंत्री चौहान निरंतर गरीबों का चिंतन कर उनके चौमुखी विकास हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचा रहे है । मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के माध्यम से गरीबों, किसानों ,महिलाओं हर वर्ग को उनका वाजिब हक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु एवं गरीबों के कल्याण हेतु सार्थक प्रयासों किए जा रहे है । प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को साकार रूप दे रही है।
राज्यमंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत प्रदेश के नवीन 37 लाख हितग्राहियों को जो पात्रता पर्ची से वंचित थे ,उन्हें पात्रता पर्ची का वितरण किया गया है, जिससे वह प्रतिमाह राशन प्राप्त कर सकेंगे। अनुसूचित जनजाति वर्ग के भाई- बहनों को वन अधिकार पट्टा प्रदान कर उन्हें उनके निवास व कृषि भूमि पर मालिकाना हक प्रदान किया है। उन्होंने गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में जिला प्रशासन द्वारा किए गए बेहतर प्रयासों की प्रशंसा की।
विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की नीव स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण से ही प्रारंभ होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसर स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं उन्नति के संकल्प को पूरा करने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि सशक्त महिलाओं से ही सशक्त मध्यप्रदेश का निर्माण होगा। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक विजयपाल सिंह एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने भी स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज जिले के 210 स्व सहायता समूहों को 270 लाख रुपए की ऋण राशि वितरित की जा रही है। इस राशि के माध्यम से 2500 परिवारों को आजीविका संचालन में सहायता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में 60 हजार परिवारों को स्व सहायता समूहों से जोड़ा जा चुका है। समूह की आजीविका सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम पूर्व तक 1800 समूह को 33 करोड़ की ऋण राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 20 हजार परिवारों को ऋण एवं अनुदान के रूप में कुल 4786 लाख रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है ।इस राशि के माध्यम से महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की आजीविका गतिविधियां संचालित की है। जिले में स्वरोजगार स्थापना हेतु अब तक 2125 युवक-युवतियों को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया गया है ।2500 युवक-युवतियों को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरियां उपलब्ध कराई गई है।
जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप कार्यक्रम के माध्यम से राज्यमंत्री कुशवाह सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सांकेतिक रूप से स्व सहायता समूह को कृषि ,पशुपालन किराना, जनरल स्टोर ,सिलाई ,फूलों की दुकान इत्यादि गतिविधियों के लिए ऋण चेक प्रदान किए गए। ग्राम रंढाल के महालक्ष्मी स्व सहायता समूह एवं ग्राम साकेत के मां दुर्गा समूह को 5 लाख ,ग्राम सोनासांवरी के पूजा समूह को 4 लाख, ग्राम अंधियारी के दुर्गा समूह को 3 लाख एवं ग्राम मिसरोद के पूर्वी समूह को 2.20 लाख का ऋण वितरित किया गया । मंत्री कुशवाह ने रविवार 20 सितंबर को होशंगाबाद जिले के कलेक्टर सभाकक्ष में मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम, पीयूष शर्मा ,मनोहर बड़ानी सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहें।