Railway Guidelines: टीसी ऑनलाइन वसूलेंगे जुर्माना, टिकिट खिड़की होंगे कैशलेश

इटारसी, राहुल अग्रवाल। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन का असर आने वाले दिनों में मप्र के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी पर दिखाई देगा। खानपान स्टॉल, पार्सल और टिकट विंडो पर 100 फीसदी कैशलेस सिस्टम से रुपए लिए जाएंगे। टिकट चैकर्स (टीसी) भी ऑनलाइन जुर्माना वसूलेंगे। इनको आने वाले समय में पीओएस मशीन दी जा रही है। बड़ा बदलाव यह है कि रेलवे नोट लेने की बजाय रेलवे ई-पेमेंट पर जोर देगा। कोरोनाकाल के लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यह प्लानिंग है। अब टिकट लेना हो, पार्सल बुक कराना हो या पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी हो सभी के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा होगी। इतना ही नहीं ट्रेनों में चलने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ भी ऑनलाइन जुर्माना वसूलेंंगे। टीसी स्टाफ के मोबाइल पर अपलोड होंगे एप भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग में सूबेदार सिंह कहते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए टिकट चैकिंग स्टॉफ के मोबाइल पर एप अपलोड कर दिया है। इनको पीओएस मशीन भी मिलेगी। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन मिलने के बाद देशभर के सभी 17 जोन के 73 मंडलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इटारसी स्टेशन पर डीसीआई बीएल मीना ने बताया टोटल कैशलेस करने स्टेशन पर पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन आ चुकी हैं। गुड्स रेवेन्यू में हैवी ट्रांजेक्शन होने से भुगतान का प्रावधान नकद की बजाय बैंक डीडी से कर दिया गया है। जल्द यात्रियों को पार्किंग और पार्सल बुकिंग का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

वर्तमान में पेमेंट का हाल


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi