मुंबई क्राइम ब्रांच की सूचना पर बच्चे को अपहरण कर ले जा रहे आरोपी को आरपीएफ ने ट्रेन से पकड़ा

इटारसी, राहुल अग्रवाल| आज इटारसी आरपीएफ पुलिस (Itarsi RPF) द्वारा नाबालिग बालक का अपहरण कर ले जा रहे युवक को क्राइम ब्रांच मुम्बई पुलिस (Crime Branch Mumbai) की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है| थाना प्रभारी आरपीएफ ने बताया कि क्राइम ब्रांच ठाणे मुम्बई ने फोन द्वारा सूचना दि की एक आरोपी सात साल के बच्चे का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था, लेकिन वह प्रयागराज स्टेशन पर उतरकर मुम्बई जाने वाली किसी ट्रेन में बैठा हैं। क्राइम ब्रांच ने FIR की कॉपी, बालक की फोटो व आरोपी का विवरण व्हाट्सएप पर भेजा।

मामले में मुम्बई पुलिस स्टेशन पर अपराध क्रमांक 65/21 धारा 363 IPC दर्ज किया गया था। सूचना मिलने पर निरीक्षक इटारसी ने रात्रि ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों को प्रयागराज की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों को सूक्ष्मता से चेक करने के लिए निर्देशित किया। टीम द्वारा गाड़ियों की चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 01056 गोदान एक्सप्रेस के समय करीबन 02/30 बजे इटारसी स्टेशन पहुचने पर द्वितीय श्रेणी (सामान्य कोच) को चेक करते समय कोच की गैलरी में चादर ओढ़कर सोए हुए व्यक्ति को चेक करने पर उसके साथ एक बालक भी मिला जिसे फोटो से मिलान करने पर अपह्रत बालक होना पाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News