टूटे स्प्रिंग के सहारे दौड़ रही थी ट्रैन, ऐसे टला बड़ा हादसा

Published on -

होशंगाबाद | देश भर में हो रेल हादसों में आज एक और हादसा जुड़ जाता, गनीमत रही सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।  बांद्रा से चलकर पटना जा रही 22971 बांद्रा पटना एक्सप्रेस मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन भुसावल से सुबह 4.25 बजे चलकर इटारसी रेलवे स्टेशन पर 9.20 बजे पहुंची। इस दौरान ट्रेन के एसी ए-1 कोच का स्प्रिंट टूट गया। इसी हालत में ट्रेन पटरी पर दौड़ती रही। गनीमत थी हादसा नहीं हुआ। इटारसी रेलवे स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जब ट्रेन पहुंची तो यहां तैनात कर्मचारियों की नजर कोच के टूटे स्प्रिंग पर पड़ी। जिसके बाद हडकंप मच गया। रेल अधिकारियों ने तत्काल आकर कोच को अलग करवाया और इसकी जगह एक अन्य स्लीपर कोच लगवाया। एसी कोच में सवार सभी यात्रियों को स्लीपर कोच में बैठाकर ट्रेन को रवाना किया गया| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News