IIT Indore: देश में पांच नदियों पर की जाएगी रिसर्च, नर्मदा बेसिन पर आईआईटी इंदौर करेगा रिसर्च

IIT Indore: आईआईटी इंदौर देश की प्रमुख नदियों में शामिल नर्मदा के 98,796 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के बेसिन पर रिसर्च करने वाला है। इस रिसर्च का मुख्य उद्देश्य नदी के दूषित क्षेत्रों के अलावा कटाव वाले हॉट स्पॉट सहित अन्य बिंदुओं पर रिसर्च करना है, जिसपर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने इंदौर और गांधी नगर आईआईटी को जिम्मेदारी सौंपी है।

Rishabh Namdev
Published on -

IIT Indore: आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर मनीष कुमार गोयल और उनकी टीम इस महत्वपूर्ण कार्य को लीड करेंगी। इसमें नर्मदा बेसिन के तलछट-दूषित क्षेत्रों और कटाव वाले हॉट स्पॉट की पहचान की जाएगी और एक विस्तृत जल बजट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। नर्मदा बेसिन का कुल जलग्रहण क्षेत्र 98,796 वर्ग किमी में से करीबी 86 फीसदी मध्यप्रदेश, 11 फीसदी गुजरात, 2 फीसदी महाराष्ट्र और करीब 1 फीसदी छत्तीसगढ़ में है।

पूरे देश में पांच नदियों पर होगी रिसर्च

महानदी नदी बेसिन का अध्ययन एनआईटी रायपुर और एनआईटी राउरकेला करेगा, गोदावरी बेसिन का अध्ययन आईआईटी हैदराबाद और एनईईआरआई नागपुर करेंगे, कावेरी नदी बेसिन का अध्ययन आईआईएससी बेंगलुरु और एनआईटी त्रिची द्वारा किया जाएगा, और पेरियार नदी बेसिन का प्रबंधन आईआईटी पलक्कड़ और एनआईटी कालीकट द्वारा किया जाएगा। यह रिसर्च पूरे देश में पांच प्रमुख नदियों पर की जाएगी।

गोयल ने बताया, “रिसर्च से होंगे कई लाभ”

प्रोफेसर मनीष कुमार गोयल ने बताया, “यह रिसर्च हमें नर्मदा बेसिन के जल संग्रहण क्षेत्रों की अच्छे से समझने में मदद करेगी। हम इसे एक व्यापक जल बजट रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करेंगे, जिससे सरकार और संबंधित स्थानीय अधिकारियों को सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इससे नर्मदा बेसिन के जल संबंधी परियोजनाओं के विकास में भी सुधार होगा।” उन्होंने इस रिसर्च के सकारात्मक परिणामों से बचाव और जल संबंधित अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होने की उम्मीद जताई।

इस पहल के बाद, सरकार ने पूरे देश में पांच मुख्य नदियों – गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा, और ब्रह्मपुत्र के बेसिन पर रिसर्च करने का निर्णय लिया है। इस प्रयास से नदी सुरक्षा, जल संग्रहण, और प्रबंधन में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे देश की जल संकट स्थिति में सुधार हो सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News