Indore : पुलिस कस्टडी में आरोपित की मौत, 3 अफसर के साथ 5 सस्पेंड, ये है पूरा मामला

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के करीब मानपुर थाने में मानपुर पुलिस की हिरासत में आए एक लूट के आरोपित की मौत हो गई है। इस मामले की खबर सामने आते ही मानपुर के सभी थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए है। कहा जा रहा है कि किसी बड़े उपद्रव की आशंका की वजह से ऐहतियातन मानपुर में पांच थाने पर बल की तैनाती की गई है।

Navratri 2022 : उज्जैन में शुरू हुई नवरात्र की तैयारियां, नए सिंहासन पर विराजेगी माता हरसिद्धि

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही महू के एएसपी शशिकांत कनकने ने लूट की घटना का खुलासा किया था। ऐसे में मानपुर पुलिस ने लूट की साजिश में अर्जुन नामक युवक सहित अन्य युवकों को पकड़ा था। ऐसे में इनके पास से 8 लाख रुपये की बाइक जब्त हुई थी। ये चोरी की बताई जा रही है। लेकिन आज अचानक उसकी पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के स्वजनों को भी पुलिस ने थाने में ही बुला कर बिठाया हुआ है।

ये है पूरा मामला –

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये आरोपित गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से जुड़ा हुआ था ऐसे में इसके खिलाफ पहले से ही मानपुर, धामनोद के साथ कई थानों में केस दर्ज थे। इस आरोपित की मौत के बाद अब न्यायिक जांच की सिफारिश एसपी द्वारा की गई है। इतना ही नहीं इस मामले में एक एसआई, दो एएसआई और दो आरक्षकों को ससपेंड भी कर दिया गया है।

ऐसे में कमल उईके उपनिरीक्षक, दिनेश वर्मा सहायक उप निरीक्षक, निर्भय सिंह सहायक उपनिरीक्षक के साथ दो आरक्षकों को निलंबित किया गया साथ ही कार्रवाई भी की गई है। आपको बता दे, जिसकी मौत हुई है उसका नाम अर्जुन सिंगारे(19 साल) निवासी है। ये गिट्‌टीफोड़ा मानपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जब इससे पूछताछ की जा रही थी तो इसकी तबियत बिगड़ गई। जब तक इसको अस्पताल ले जाया गया तब तक मौत हो गई। घटना के चलते थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News