इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

इंदौर।
29 मार्च से देशभर में समर शेडयूल लागू हो राहा है। कंपनियां इसके लिए काफी पहले ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति लेती है। डीजीसीए यह शेड्यूल संबधित एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजता है। वहां से अनुमति मिलने के बाद एयरलाइंस अपनी सुविधा अनुसार फ्लाइट शुरू करती हैं। इसे प्रस्तावित शेड्यूल भी कहा जाता है। इस बार के प्रस्तावित शेड्यूल में एयरलाइंस वडोदरा, जयपुर, जोधपुर, पुणे, लखनऊ, भोपाल, जबलपुर और किशनगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू करेंगी।अभी एयरपोर्ट से 84 फ्लाइट संचालित होती होती है। जबकि गो एयर ने अपनी छह फलाइट का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर रखा है। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक यदि सभी फ्लाइट शुरू हो जाती है तो इंदौर से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या 122 तक पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश से सीधा हवाई कनेक्शन कटा हुआ है। एक कनेक्टिंग फ्लाइट है जो अहमदाबाद होकर वाराणसी जाती है, लेकिन अब इससे फिर से कनेक्शन जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर से रोजाना रात 10.35 पर विमान आएगा, जबकि वापसी में यह 72 सीटर विमान सोमवार से शनिवार तक सुबह 6.25 बजे रवाना होगा। रविवार को यह सुबह 10 बजे रवाना होगा। इस बार इंडिगो ही सबसे अधिक फ्लाइट शुरू कर रही है, जबकि स्टार एयर किशनगढ़, फ्लाय बिग भोपाल, जबलपुर, जोधपुर और पुणे के लिए सेवाएं शुरू करने जा रही हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News