इंदौर दुग्ध संघ ने खरीदी के दाम बढ़ाये, आम उपभोक्ताओं पर नहीं होगा असर

Lalita Ahirwar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए इंदौर दुग्ध संघ ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम 20 पैसे प्रति फैट बढ़ा दिए है। जिसके बाद आज से इंदौर दुग्ध संघ किसानों से 6 रुपये 20 पैसे प्रति फैट के हिसाब से खरीदेगा। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि दुग्ध सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए दुग्ध संघ संचालक मंडल के संचालको की सहमति से दूध के क्रय भाव में 20 रुपये किलो फेट की वृद्धि करते हुए अगस्त 2021 से 620 रुपये किलो फेट भैंस के दूध और 224 रुपये किलो कुल ठोस पदार्थ लागू किये गए हैं। मध्यप्रदेश के सहकारी दुग्ध संघों में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादक किसानों को सर्वाधिक क्रय भाव दे रहा है।

ये भी पढ़ें- वैक्सीन के बदले कर रहा था दस दस रुपये की वसूली, भड़के ग्रामीण, जांच के आदेश

वहीं इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने इस बात पर विरोध जताया और कहा कि दुग्ध संघ मनमुताबिक निर्णय लेता है जिसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। हालांकि, इंदौर में आम उपभोक्ताओं पर दूध के दाम की वृद्धि का असर दिसम्बर माह से लेकर अप्रैल माह तक पड़ता है, लेकिन इंदौर में दोनों संघों के बीच विरोधभास के चलते आम उपभोक्ताओं के लिये मुश्किल खड़ी हो जाती है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News