Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में आज से दो दिवसीय 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 24 और 25 अगस्त के दिन आयोजित की जाएगी। इस कांफ्रेंस में नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चर्चा की जाएगी। इस ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस की जानकारी प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत विभाग और भारत सरकार के संयुक्त सचिव एनबीएस राजपूत द्वारा दी गई है।
28 राज्य और 9 गणराज्यों के अधिकारी होंगे शामिल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर मध्य प्रदेश शासन के सहयोग के साथ आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग सेशन में आईटी से जुड़े 11 विषयों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इसमें शामिल होने के लिए 28 राज्य और 9 गणराज्यों के अधिकारी इंदौर पहुंच चुके हैं।
11 विषयों पर होगी चर्चा
इस कार्यक्रम को लेकर डीएआरपीजी के संयुक्त सचिव एनबीएस राजपूत ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें शामिल होने केंद्रीय राज्स मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेन्द्र सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में आज और कल डिजीटल युग, सायबर खतरे, एआई तथा ई-गवर्नेंस आदि 11 विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।
चार अवॉर्ड भी दिए जाएंगे
कार्यक्रम में भाग लेने देशभर से विशेषज्ञ और अधिकारी इंदौर पहुंच चुके हैं। ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले राज्यों और जिलों को अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड पांच अलग-अलग केटेगिरी में देंगे। इसमें जिला डिस्ट्रिक्ट लेबल इनिवेटिव इन ई-गवर्नेंस में प्रदेश की राजधानी भोपाल को सिल्वर अवॉर्ड दिया जाएगा। मालूम रहे इस श्रेणी में दो गोल्डन और दो सिल्वर सहित कुल चार अवॉर्ड दिए जाएंगे।
भोपाल होगा पुरुस्कृत
जानकारी के मुताबिक, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले जिलों और राज्यों को 5 श्रेणियों में 15 पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिला स्तर पर मप्र से एकमात्र भोपाल जिले का नाम अवार्ड में है। डिस्ट्रिक लेवल इनिवेटिव इन ई-गवर्नेंस में भोपाल को सिल्वर अवार्ड मिलेगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट