Indore news: कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर प्रशासन सख्त,16 दुकानें सील, 2 लोग गिरफ्तार

Corona

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) और भोपाल में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए परसों रात से ही नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगा दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कई कोरोना गाइडलाइन (corona guidelines) बनाई गई है जिनका पालन न करने पर इन्दौर पुलिस (indore police) और नगर निगम (municipal council) ने जगह- जगह सख्त कार्यवाही की है। शहर में कोरोना गाइडलाइन फॉलो न करने पर प्रशासन ने करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही लगभग 16 दुकानों पर ताला जड़वा दिया है। नाइट कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर भी कार्यवाही की गई है।

कल की गई कार्यवाही में इंदौर नगर निगम ने पाकीजा शो रूम को सील कर दिया। इसके साथ- साथ श्याम स्कूटर, स्पेयर पार्ट्स किंग, जेल रोड, इंदौर बुक डिपो, अपना मोबाइल जैसी बड़ी दुकानों, कारखानों समेत कुल 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताला बंदी की। बिना मास्क लगाए हुए दो दर्जन से भी ज़्यादा लोगों के पुलिस ने चालान काटे साथ ही गाइडलाइन न मानने वालों को गिरफ्तार भी किया गया।

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News