Indore News: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा भाजपा सरकार नहीं चलाती बल्कि व्यवसाय करती है

दिग्विजय सिंह

इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम और वर्तमान मे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) शनिवार रात को इंदौर पहुंचे। इंदौर में रविवार सुबह से कांग्रेसी नेताओं (Congress leaders) का जमावड़ा लगा रहा। दरअसल, कुछ कार्यक्रमो में शिरकत करने आये दिग्विजयसिंह ने रविवार को इंदौर में मीडिया से भी चर्चा की। इंदौर रेसीडेंसी में चर्चा के दौरान दिग्विजयसिंह ने मीडिया से कहा कि पांच राज्यो के चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार है और कांग्रेस अपनी रणनीति के अनुसार चुनाव लड़ेगी। वही उन्होंने कहा कि चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे क्योंकि जिस प्रकार से पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस के भाव बढ़े है। और किसान आंदोलन (kisaan andolan) चल रहा है इन सबका असर निश्चित तौर पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर पोलिटिकल पार्टी (Political party) सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ती है उसमें कांग्रेस भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट मिलकर चुनाव लड़ रहे है अब देखिये क्या होता है ? वही उन्होंने शुभेन्दु अधिकारी के यदि श्यामाप्रसाद मुखर्जी का योगदान नहीं होता तो बंगाल, बांग्लादेश होता इस बयान के सवाल पर दिग्गी ने कहा कि आज 3 महीने पहले कहा थे शुभेन्दु अधिकारी। वही फिल्मों सितारों के राजनीति में आने और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के सवाल पर दिग्गी ने कहा कि वो आये और गए की राजनीति होती है।

यह भी पढ़ें….Transport Department Action: इंदौर में 12 ओवरलोड बसों पर कार्रवाई

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur