Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को लगातार नया रूप दिया जा रहा है। स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ-साथ इनोवेशन को लेकर भी शहर सबसे आगे हैं। पर्यटकों और रहवासियों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उनकी समस्याओं को भी लगातार दूर करने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा अन्नपूर्णा तालाब क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
Indore : निगमायुक्त ने दिए निर्देश
इस दौरान तालाब की साफ-सफाई और आसपास के क्षेत्र को क्लीन रखने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं जब वह निरीक्षण कर रही थी तब उन्होंने अन्नपूर्णा तालाब के पास हाकर्स झोन के लिए रखी गई जमीन पर फूड चौपाटी विकसित करने की बात भी कही। आपको बता दे, अन्नपूर्णा तालाब के पास चाणक्यपुरी वाले हिस्से में निगम की खाली पड़ी जमीन पर हाकर्स झोन के बजाय अब फूड चौपाटी बनाने की तैयारी चल रही है।
अगर फ़ूड जोन बनान कर तैयार कर दिया जाएगा तो इससे रहवासियों को ज्यादा दूर खाने पीने के लिए नहीं जाना होगा एक ही जगह पर उन्हें सब चीजें मिल सकेंगी। जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा तालाब निरीक्षण के बाद निगम आयुक्त ने जोन क्रमांक 13 के देवेंद्र नगर में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया।
क्लीनिक के बकाया कार्यों के लिए 31 जुलाई तक काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं गुमास्ता नगर के में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान अंतर्गत सड़क के काम के साथ ड्रेनेज लाइन, स्टॉर्म वाटर लाइन तथा जल प्रदाय लाइन का काम भी 31 जुलाई तक काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम अधिकारियो से कहा कि सर्वेक्षण कभी भी हो सकता है, इसके लिए क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखें।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट