Indore News : जीतू पटवारी ने कहा – पहले बूथ कैप्चरिंग सुना था, यहां प्रत्याशी ही कैप्चर कर लिया

कांग्रेस पार्टी के पास बीजेपी को सबक सिखाने के कई तरीके है। ये इंदौर की जनता को तय करना है।

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : इंदौर लोकसभा सीट पर दो दिन से चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे विधायक हारे पर हमने तो कोई गलत कदम नहीं उठाया। देश में राजनीतिक माफिया पनप रहा है। ये लड़ाई बीजेपी कांग्रेस की नही है। उनकी पार्टी इंदौर में किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगी। दलबदल के विरोध में नोटा ही हमारा विकल्प होगा। पार्टी हाईकमान ने भी यही निर्देश जारी किए हैं।

नोटा का विकल्प है हम सब के पास

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास बीजेपी को सबक सिखाने के कई तरीके है। ये इंदौर की जनता को तय करना है। हम चुनाव का बहिष्कार करने के लिए नहीं कहेगे। लेकिन नोटा का विकल्प हम सब के पास है। यहां लोगों के पास रावण जैसी ताकत है। जिसमें अंहकार दिखता है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”