Indore : नकली रेमडेसिविर के जाली स्टीकर बनाने वाले 3 आरोपी धराए, सूरत से किया गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना महामारी के हॉट स्पॉट रह चुके इंदौर में कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऐसा खुलासा हुआ था जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया था। जी हां..हम बात कर है उन शातिर बदमाशों की जिन्होंने गुजरात से लेकर इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन का गोरखधंधा कर लोगों की जान मुसीबत में डाली थी। इंदौर पुलिस ने इसी मामले में 3 ऐसे आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है जो नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन को हुबहू असली जैसा दिखाने के लिए जाली स्टीकर बनाते थे।

कंगना के “आजादी” वाले बयान पर भड़के वरुण गांधी, बोले – इसे मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।