इंदौर| इंदौर में रविवार को हुई अपहरण की घटना ने शहर में खौंफ का माहौल पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि 6 साल के अक्षत जैन का अपहरण उसी के घर के सामने से दो बदमाशों ने कर लिया। अपहरण की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बाकायदा रैकी की थी। रविवार को घटना को अंजाम देते वक्त अक्षत पिता रोहित गुप्ता निवासी प्राइम सिटी घर के पास पार्क में खेल रहा था उसी दौरान दो बदमाश यामहा बाइक पर सवार होकर आए और अक्षत से कहा कि दादी बुला रही है। यह बात कहकर बदमाशो ने अक्षत को बुलाया और उसे उठाकर ले गए। अपहरण के 2 घण्टे बाद किराना दुकान व्यवसायी रोहित जैन के पास फ़ोन आया जिसमे 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। इधर, हीरा नगर पुलिस ने पूरी घटना की तफ्तीश शुरू कर 6 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक घर के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बाइक पर सवार दो संदिग्ध पहले रैकी करने आये थे इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस जांच में अपहृत अक्षत के पिता रोहित जैन के लेनदेन के विवाद को भी वजह मान रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है और अक्षत की तलाश कर रही है।
इंदौर में 6 साल के बच्चे का अपहरण, 10 लाख की फिरौती मांगी
Published on -