कोरोना को मात दे रहा इंदौर डीआईजी का ‘स्पेशल डाइट प्लान’

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में क्रोरोना (Corona) का कहर जारी है| प्रदेश का इंदौर शहर संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है| कोरोना ड्यूटी के दौरान व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमण की चपेट में आए है| वहीं पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र (Indore DIG Harinarayan Chari Mishra) ने स्पेशल डाइट प्लान (Special Diet Plan) बनाया है| जिसे डाइट प्लान का संक्रमित पुलिस कर्मियों पर प्रयोग किया गया और उसका परिणाम भी अच्छा आया|

डीआईजी के इस स्पेशल डाइट प्लान से इंदौर में 45 से ज्यादा जवानों ने कोरोना को हराया है| इस डाइट से पुलिस वालों में एंटी ऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी पावर बढ़ गई और वो कोरोना को हराते हुए नजर आए| बल्कि कई पुलिस कर्मचारियों को संक्रमित होने से भी बचा लिया। इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने डाइट प्लान तैयार किया है| उनका दावा है कि इस खानपान ने उनके पुलिस जवानों को कोरोना से बचा लिया| डीआईजी का ये डाइट प्लान अब शहर के कोविड अस्पतालों में लागू करने की तैयारी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News