जनता के बीच पहुंचे मंत्री सिलावट, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उडी धज्जियां

 इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जल संसाधन और इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) गुरुवार को सांवेर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने सांवेर की जनता की भलाई और विकास के लिए ताल ठोककर अधिकारियों को भी तमाम दिशानिर्देश जनता के ही सामने दे डाले। अफसरों को निर्देश देने वाले मंत्री खुद नियम का पालन करना भूल गए| इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई|

दरअसल, बुधवार को मंत्री सिलावट ने इंदौर में दावा किया था की वो प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सबसे पहले जागृत हुए थे लेकिन अचानक आज मंत्री जी की सद्बुद्धि पर सवाल इसलिये उठ खड़े हुए क्योंकि पूरे लाव लश्कर के साथ वो न सिर्फ सांवेर पहुंचे बल्कि उन्होंने स्वयं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई। इंदौर सांसद शंकर लालवानी और विधायक रमेश मेंदोला के साथ सांवेर में विकास कार्यो के अवलोकन के दौरान मंत्री सिलावट ने अपने ही सामने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां तो उड़ते ही देखी साथ ही न तो उन्होंने किसी कागज और न तो किसी व्यक्ति को छूते समय सेनेटाइजर का तुरंत इस्तेमाल किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News