Indore News: इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय में दर्शकों को अब एक और नया मेहमान देखने को मिलेगा जिसे एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जामनगर से मंगाया गया है। आपको बता दे कि बुधवार को अफ्रीकन जेब्रा को विशेष इंतजाम के साथ इंदौर जू में लाया गया। जहां मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने आए हुए नए मेहमान को देखा। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर प्राणी संग्रहालय से व्हाइट टाइगर के बदले अफ्रीकन जेब्रा लाया गया है।
जू प्रभारी ने एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर दी जानकारी
इंदौर जू में कई तरह के वन्य जीव पहले ही दर्शकों के लिए मौजूद है उनमें और इजाफा उसे वक्त हुआ जब एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अफ्रीकन जेब्रा जू में लाया गया। इस जेब्रा को खास पैक किए बॉक्स में इंदौर लाया गया। जहाँ उसे बॉक्स से निकालकर पिंजरे में छोड़ा गया। वहीं मौजूद दर्शक अपने पसंदीदा जानवर को दिल खोल कर देखा और बाड़े में जाने के बाद नया मेहमान भी बाड़े में घूमता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉ. उत्तम यादव नें एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत तमाम जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जिराफ और चिंपैंजी भी इंदौर जू में आएंगे। इसके साथ ही जेब्रा के इंदौर प्राणी संग्रहालय में आने को लेकर खुशी भी जाहिर की है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट