बाहर के दुश्मनों से सेना निपटेगी, हमें देश के आंतरिक दुश्मनों से निपटना है : कैलाश विजयवर्गीय

Published on -
Army-will-deal-with-outside-enemies

इंदौर।  देश के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन का देशभर में अभिनंदन किया गया। वही इंदौर में आज विजय संकल्प रैली के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के रवैये को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा  बाहर के दुश्मनों से तो सेना निपट ही रही है और उसने निपट ही लेगी लेकिन हमें देश के भीतर छिपे आंतरिक दुश्मनों से भी बहुत बड़ा खतरा है, इसलिए मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आह्वान करता हूं कि वे आंतरिक दुश्मनों से निपटें। यह बात भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को भाजपा की विजय संकल्प रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। एयर स्ट्राइक के सबूत को लेकर जारी राजनीति पर कैलाश ने कहा हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की। सेना ने पाकिस्तान के खेमे में जाकर मारा, उनके बंकर नष्ट कर दिए। सेना के वापस आने के बाद ये कांग्रेस के लोग और तथाकथित प्रो-पाकिस्तानी लोग कहते हैं सबूत कहां है ?

आगामी लोकसभा चुनाव मैं सभी ने एक स्वर में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया। रैली को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा – हमने हाल ही में सेना का पराक्रम देखा। कैसे एक जवान ने अपने से 10 गुना ज्यादा ताकतवर विमान को मार गिराया। यह हमारे सेना का पराक्रम है। वही विपक्ष पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि सेना को बधाई देना, मोदी जी को मत देना लेकिन मैं कहता हूं ठीक है भाई सेना को तो बधाई दो पर शर्म और धिक्कार की बात तो तब आती है, जब कांग्रेस के नेता टीएमसी के नेता ये पूछते हैं, बताइए एयर सर्जिकल के सबूत कहां है। यह पहली बार नहीं हुआ जब विपक्ष ने सबूत मांगा। मोदी सरकार ने उरी हमले और पुलवामा हमले के बाद सेना को खुली छूटी दी। हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की। सेना ने पाकिस्तान के खेमे में जाकर मारा, उनके बंकर नष्ट कर दिए। सेना के वापस आने के बाद ये कांग्रेस के लोग और तथाकथित प्रो-पाकिस्तानी लोग कहते हैं सबूत कहां है ?


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News