इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर नगर निगम द्वारा पिछले दिनों पाटनीपुरा चौराहे पर सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई की थी जिसके बाद से ही यहां सब्जी बेचने का काम करने वाले परिवार विरोध स्वरूप आए दिन प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार को क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ सब्जी मंडी के व्यापारी संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे। विधायक रमेश मेंदोला ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन देकर सब्जी मंडी के व्यापारियों को उचित स्थान देने की मांग की है।
विधायक मेंदोला ने संभागायुक्त को सब्जी मंडी के नए स्थान को लेकर भी बताया की मालवा मिल चौराहे के पास सब्जीमंडी को लेकर उचित जगह खाली पड़ी हुई है जहां आदर्श सब्जी मंडी बनाकर सब्जी विक्रेताओं को दी जा सकती है जिससे न तो ट्रैफिक अवरोध होगा और सालो से लगाई जा रही सब्जी मंडी के जरिये लोगो का विक्रेता व उनके परिवार का जीवन यापन हो सकेगा। विधायक मेंदोला ने मीडिया को बताया की संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने उन्हें आश्वासन दिया हे की जल्द सब्जी मंडी को लेकर जगह उपलब्ध करा दी जाएंगी ताकि विक्रेताओं की समस्या का हल हो सके।