भोपाल/इंदौर।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत रिववार को इंदौर में भाजपा ने बूथ पालक संयोजक टोली सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन को भाजपा ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया। कार्यक्रम में शामिल होने आए नेताओं ने सबसे पहले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, पार्टी की उम्मीद के मुताबिक सम्मेलन में कार्यकर्ता नहीं दिखाई दिए। कार्यक्रम में रखी कुर्सियां खाली रहीं। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने खाली कुर्सियों के सवाल पर कहा कि कार्यक्रम में दो हजार कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। जो कुर्सियां खाली दिखाई दे रही हैं वह एक्सट्रा हैं।
चिमनबाग मैदान पर हो रहे सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आदि उपस्थित है। खास बात यह है कि सम्मेलन स्थल पर मुख्य द्वार पर अमर जवान की प्रतिकृति बनाई गई है।
सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र के 2575 मतदान केन्द्र के बूथ पालक-संयोजक टोली(शक्ति केन्द्र) शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, लोकसभा संयोजक, विधायक रमेश मेंदोला, लोकसभा सह संयोजक गोपालसिंह चौधरी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक महेन्द्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मधु वर्मा, शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, मनोज पटेल, राजेश सोनकर सहित प्रमुख भाजपा नेता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।