बाउंसर का गुम हुआ हाई ब्रीड का डॉग, आरक्षक को मिला, 400 किलोमीटर छिंदवाड़ा अपने घर भेजा

Avatar
Published on -

Indore – Dog lost : इंदौर में डॉग गुमने का मामला सामने आया है लेकिन इस मामलें में चौंकाने वाला पहलू यह है कि हाई ब्रीड का यह डॉग एक ईंट भट्‌टे के मालिक को मिला दिनभर वह इस डॉग के मालिक का इंतजार करता रहा लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो उसने हीरा नगर थाने में पदस्थ आरक्षक के हवाले यह डॉग कर दिया, आरक्षक ने इसके मालिक का पता लगाने की बजाए इसे इंदौर से 400 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा अपने घर भेज दिया।

बाउंसर का डॉग 

बताया जा रहा है कि शहर के बड़ी भमौरी में रहने वाले एक बाउंसर शुभम का पालतू डॉग सोमवार को गुम हो गया। डॉग मालिक ने उसे बेहद तलाशा लेकिन उस दिन डॉग का कुछ पता नहीं चला, वही डॉग घूमते घूमते कृष्णा डेयरी के पास इलाके में ही बने एक ईंट भट्‌टे पर पहुँच गया, हाई ब्रीड का यह डॉग देखकर ईंट भट्‌टे का मालिक समझ गया कि डॉग किसी का पालतू है और भटक कर यहाँ आ गया है, ईंट भट्‌टे मलिक ने दिनभर उस बच्चे को बांधकर रखा कि शायद उसे तलाशते हुए इसका मालिक आ जाए और इसे ले जाए लेकिन जब देर तक कोई नहीं आया, तो ईंट भट्‌टे संचालक ने इसे  हीरा नगर थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल जैसवाल को सौंप दिया। आरक्षक ने जैसे ही हाई ब्रीड का यह पप्पी देखा तो फौरन इसे अपने कब्जे में लेकर थाने में किसी को बिना कुछ बताए इसे अपने घर छिंदवाड़ा भेज दिया।

आखिर तलाश ही लिया 

दूसरे दिन भी डॉग का मालिक उसे तलाशने में जुटा रहा उसे जानकारी लगी कि ईट भट्‌टे पर उसका डॉग दिखा था। जब डॉग का मालिक यहां पहुंचा तो उसे अपना पालतू डॉग छिंदवाड़ा में होने की जानकारी लगी। शुभम जब सिपाही अनिल के पास पहुंचा तो उसने पप्पी को छिंदवाड़ा भेजने की बात कही। शुभम से कहा कि अब वह या तो डॉग के रुपए ले ले या फिर उसे ले जाने में जो किराया लगा है वह देकर डॉग वापस ले जाए। शुभम की माने तो अब आरक्षक ने यह स्वीकार किया कि उसने डॉग छिंदवाड़ा अपने घर भिजवा दिया है, लेकिन शुभम अब खुद जाकर उस पप्पी को छिंदवाड़ा से लेकर आए, फिलहाल शुभम खुद अब छिंदवाड़ा से अपना खोया डॉग वापस ला रहा है लेकिन उसने इस मामलें की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से करने का फैसला किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News