उद्योग संगठनों के साथ केबिनेट मंत्री सिलावट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

इंदौर/आकाश धोलपुरे

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री (water resources minister ) और इंदौर प्रभारी तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों (industrial organizations) के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से चर्चा (discussion) की। इस दौरान लॉकडाउन (lockdown) के बाद प्रदेश में उद्योग कारखानों (industries factories) की समस्याओं (problems) और आर्थिक स्थिति (economic condition) , कर्मचारियों (employees) की उपस्थिति आदि विषय पर चर्चा की गई। इस मीटिंग (meeting) को आयोजन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम (Indian Plast Pack Forum) द्वारा किया गया। मीटिंग में सीआईआई (CII), आईपीपीएफ (IPPF), लघु उद्योग भारती (Laghu Udhyog Bharti) सहित इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopla), मंडीदीप (Mandideep), देवास (Dewas), रतलाम (Ratlam), गोविंदपुरा (Govindpura) के विभिन्न औद्योगिक संगठन (industrial organization) के पदाधिकारी (officers) शामिल हुए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News