इंदौर।
इंदौर में सीसीटीवी फुटेज के जरिये ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। सीसीटीवी फुटेज में चैन झपट कर लूट करने वाले बदमाशों की करतूत सामने आई है। घटना में पता चला है कि अपनी बहू के साथ गाड़ी पर सवार होकर जा रही थी उसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और एक मौके पर गाड़ी पर पीछे बैठे बदमाश ने सास के गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की सोने की चैन झपट ली और मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है।
पूरी घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके की है। दोपहर करीब 3 बजे बजरंग नगर निवासी 70 वर्षीय अंगूरी बाई पति नरेंद्र जैन अपनी बहू के खुशबू जैन के साथ जा रही थी और जैसे ही वो सुभाष नगर मुख्य मार्ग से अपने दो पहिया वाहन से गुजरी वैसे पीछा कर रहे दो स्कूटी सवार बदमाशों ने अंगूरी बाई के गले से सोने की चैन लूट ली। इसके बाद गाड़ी चला रही बहू का संतुलन बिगड़ और सास गिर गई हालांकि गनीमत ये रही कि गति कम होने के चलते सास को चोंट नही आई। फुटेज में ये भी दिख रहा है चैन लूट की वारदात के दौरान आस – पास से लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी बदमाशो का पीछा कर उन्हें पकड़ने की जेहमत नही उठाई और दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। इधर, घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशो को चिन्हित कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जूनि इंदौर निवासी लोकेश और बंधन नामक बदमाश हो सकते जिनके घर पर पुलिस पहुंची तो दोनों ही घर नही मिले। इसके बाद इंदौर पुलिस के एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बदमाशों पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ये साफ हो चला है कि बदमाशों के मन पुलिस का कोई खौफ नही है और बेख़ौफ़ होकर दिनदहाड़े, खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है।