सत्तन की चुनौती, ताई को टिकट दिया तो निर्दलीय लडूंगा चुनाव

challenge-of-bjp-leader-Sattan--if-party-give-ticket-to-sumitra-tai-i-will-contest-Independent-election

इंदौर| भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले दावेदारों के बीच खींचतान बढ़ गई है| एक तरफ तीन दशक से सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह कहते हुए अपनी दावेदारी पेश की है कि अभी इंदौर की चाबी उनके ही पास है| अब भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कवि सत्य���ारायण सत्तन की चुनौती ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है| सत्तन द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा ने सुमित्रा महाजन को फिर से टिकट दिया तो उनके सामने वे निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद से भाजपा में चिंता की लकीरें देखी जा रही है। 

नाराज चल रहे भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन से मिलने लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन सोमवार शाम अचानक उनके घर पहुँची थी। इस दौरान करीब 30 मिनिट दोनो के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई है । चर्चा क्या हुई इस बात की भी चर्चा शहर भर में रही| इस बीच ताई से मुलाकात के अगले ही दिन मंगलवार को सत्तन ने ऐलान कर दिया कि पार्टी ने ताई को टिकट दिया तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा को फोन कर उम्मीदवारों की सूची में खुद का नाम भी लिखने के लिए कहूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं संगठन को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा। ताई के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और उषा ठाकुर भी सांसद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। हम लोगों ने ताई को बहन के रूप में बड़ा सम्मान दिया है, अब उन्हें आई (मां) की भूमिका में आना होगा। वहीं सत्तन के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सुमित्रा महाजन ने कहा कि अभी किसी को टिकट नहीं मिला है, वहीं सत्तन को मनाने की कोशिश भी जारी है, खबर है कि बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने उन्हें मनाने की कोशिश की है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News