Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आस्था के नाम पर ठगी की मामला सामने आया है। जहां चारधाम यात्रा के लिए एयरोप्लेन की टिकट बुकिंग को लेकर एक यात्री से 50 हजार रूपए की ठगी की गई। जिसके बाद यात्री ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत की। इस मामले में सिडकुल थाने में पुलिस द्वारा ठगी करने वाले आरोपी के विरूद्ध केस दायर कर लिया गया।
20 सीट की बुकिंग के लिए मांगे 1 लाख रूपए
इस मामले में जानकारी देते हुए सिडकुल थाने के एसओ मनोहर सिंह ने बताया कि यह घटना इंदौर के सेक्टर-65 विजयनगर लसुडिया का रहने वाले दीपक परमार के साथ घटित हुई है। जहां उसने इस मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ चारधाम की यात्रा के लिए जाना चाह रहा था। इसी दौरान दीपक परमार को पवन हंस हेलीकॉप्टर एजेंसी का एक मोबाइल नंबर मिला। जिस पर बात करने पर पता चला कि राहुल नाम के एक व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर में 24 सीट खाली होने की जानकारी दी। 20 सीटों की बुकिंग के लिए उसने 1 लाख रूपए की मांग की थी।
आपको बता दें सीट की बुकिंग के लिए दीपक परमार ने 50 हजार रूपए का भुगतान कर दिया था, जो कि फर्जी टिकट थी। वहीं आरोपी के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस आरोपी के तफ्तीश में जुट गई है।