इंदौर, आकाश धोलपुरे। स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारुखी की अंतरिम जमानत के बाद अब अन्य सहआरोपी जेल की दीवारों से पार जाने के लिए अदालत के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर मुन्नवर फ़ारुखी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। इसी आधार पर इंदौर मे मुख्य आयोजक ने भी बतौर आरोपी जिला कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका को निरस्त कर दी।
दरअसल, सदाकत खान नामक कॉमेडियन कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था। लेकिन मुख्य आरोपी मुन्नवर फ़ारुखी को मिली अंतरिम जमानत के आधार पर लगाई गई उसकी जमानत याचिका को सेशन कोर्ट ने निरस्त कर दिया। अपरलोक अभियुक्त संजय शर्मा बे बताया कि जिस ग्राउंड पर जमानत की अर्जी दी गई थी वो उस ग्राउंड पर खरी नहीं उतरी, लिहाजा कोर्ट ने जमानत अस्वीकार कर दी है।