निर्वाचन आयोग के नाम पर फर्जी लोग पहुंचने की शिकायत, 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Published on -
Complaint-about-the-arrival-of-fake-people-in-the-name-of-Election-Commission

इंदौर|  लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लग चुकी है लेकिन ग्राम पंचायत अटाहेड़ा,  करजोदा गांव में एक नया मामला सामने आया है जिसके चलते सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पत्र पर पुलिस द्वारा 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 6 दिन पहले ग्राम पंचायत अटाहेड़ा ,करजोदा में दो टवेरा गाड़ी में पहुंचे 8 लोग जिनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे व महिलाएं भी थी उन्होंने गांव में जाकर बताया कि हम निर्वाचन आयोग दिल्ली से आए हैं और उन्होंने समान नाम वालों के मतदाता होने का कहकर उन नाम वालो के कार्ड की जानकारी लेकर घर घर जाकर पूछताछ की। 

यह सूचना जब सहायक रिटर्न अधिकारी को मिली तो उन्होंने संबंधित पंचायत के सचिव को बुलाकर कहा कि आपने क्यों जानकारी दी जिस पर उन्होंने कहा कि वे दो गाड़ी में आए थे जिनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे और बताया कि हम निर्वाचन आयोग दिल्ली ने भेजा है जब इस संबंध में सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा जानकारी ली गई तो पता चला कि कोई भी दल दिल्ली से जानकारी  के लिए नही गया है।  जिसको लेकर सहायक रिटर्न अधिकारी ने देपालपुर थाने में पत्र लिखकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। बीएलओ निलेश पटेल की माने तो उन लोगो ने अच्छे काम की सराहना करते हुए कमलनाथ से भी बड़े व्यक्ति से मिलवाने की बात की थी। बता दे कि ग्राम पंचायत करजोदा व अटाहेड़ा में पहुचे फर्जी  निर्वाचन आयोग के 6 सदस्यों ने बीएलओ से कार्ड से सम्बंधित घर जाकर जानकारी ली।बीएलओ ने भी नई बिना नम्बर की गाड़ी व सुरक्षा गार्ड तथा अधिकारियों को देख जानकारी दी।निर्वाचन आयोग दिल्ली से आने वाली बात रिटर्निंग अधिकारी को मिली तो बवाल खड़ा हो गया है। पुलिस की और से जांच अधिकारी हरजिंदर चौहान ने बताया कि अज्ञात 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News