बॉलिवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ फिर दर्ज हुआ चेक बाउंस का मामला

Published on -

इंदौर। बॉलिवुड एक्ट्रेस अमिषा पटेल एक बार फिर चेक बाउंस के मामले में फंस गई हैं। उनके खिलाफ इंदौर में 10 लाख रुपए का चैक बाउंस की शिकायत दर्ज हुई है। इंदौर की जिला एवं सत्र अदालत ने उनके खिलाफ समन भी जारी कर दिया है। वो अगर अदालत में हाजिर नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो सकता है।

इंदौर की रहने वाली कारोबारी निशा छिप्पा नाम की महिला ने ये मामला दर्ज कराया है। निशा के वकील नितेश परमार ने बताया है कि अमीषा ने उनकी मुवक्किल को 10 लाख का चैक दिया था, जो बाउंस हो गया। ये रुपए अमीषा पटेल ने एक फिल्म बनाने के लिए इंदौर की निशा से लिए थे। इसके एवज में उन्होंने जमानत के तौर पर 10 लाख का चेक दिया था। महिला के वकील ने बताया है कि अमीषा का दिया हुआ चैक बाउंस हो गया। वहीं उनसे जब ये बताया गया तो पैसा वापस करने के लिए उन्होंने आनाकानी की। इसके बाद निशा ने अदालत में मामले को लेकर अर्जी दी। कोर्ट ने अमीषा पटेल को इस मामले में अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने को कहा है।

27 जनवरी को अगली सुनवाई

निशा के वकील, नितेश परमार ने बताया कि हमारी अर्जी पर कोर्ट ने अमीषा को नोटिस भेजा लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। फिर से उन्हें समन भेजा गया है। 27 जनवरी को अगली सुनवाई है, अगर वो अदालत में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News