IAS Transfer 2024: ओडिशा में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने 17 दिसंबर मंगलवार को आदेश किया है।
आदेश के तहत कई विभागों के सचिव बदले गए हैं। बैच 2006 के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार साहू अंतर-कैडर प्रतिनियुक्तियों पर राज्य सरकार में शामिल होने पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
सीबीआई समन के बीच हुआ इस आईएएस अफसर का तबादला (Odisha Transfer List)
आईएएस बिष्णुपद सेठी को स्थानंतरित करके सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सामाजिक सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत थे। ओडिशा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग और अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाती विकास, अल्पसंख्य एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। 10 लाख रुपये के रिश्वत मामले की जांच में उन्हें सीबीआई ने बुलाया है।
इन्हें सौंपी गई नई जिम्मेदारी (IAS Transfer Posting News)
संजीव कुमार मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के प्रत्यावर्तन पर एससी एवं एसटी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव तथा उड़ीसा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है।