इंदौर. निगम का अमला इन दिनों जर्जर मकानों को ढहाने की कवायद कर रहा है| जिसके चलते समय-समय पर निगम अधिकारियों और रिमूवल टीम ऐसे मकानों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में निगम की टीम एक जर्जर मकान को हटाने पहुंची तो उसे वहां रहवासियों और मकान मालिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। निगम कर्मचारियों ने जब कार्रवाई शुरू की तो रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद रहवासी और निगम कर्मी आमने सामने हो गए। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल ना होने के चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया और जैसे तैसे स्थिति पर काबू पाया जा सका। आखिर में पुलिस की समझाइश के बाद रहवासी माने और जर्जर मकान को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि निगम ने जिस मकान कप चिह्नित किया था वो मकान कभी भी गिर सकता था लिहाजा पुलिस बे निगम और आम लोगो के बीच समन्वय स्थापित कर कार्रवाई शुरू करवाई।