‘वोट नही तो, पानी और बिजली नहीं’, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर निगम पर लगाए आरोप

congress-protest-against-municipal-corporation-in-indore

इंदौर| प्रदेश में मानसून देरी से आएगा लिहाजा पानी की दिक्कत सामने आने लगी है। शहर के एक इलाके में तो पानी नही मिलने के चलते रहवासियों ने जमकर हंगामा खड़ा किया और प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस ने की। दरअसल, शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 को बीजेपी वोटर्स बाहुल्य इलाका कहना उचित होगा लेकिन कांग्रेस का आरोप है निगम में बैठी बीजेपी परिषद मास्टरकर्मियो के जरिये आम जनता तक ये संदेश फैला रही है कि वार्ड 30 और 31 के रहवासियों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नही डाला है जिसके चलते ऐसे हालात बन रहे है।

कांग्रेसियों का आरोप है कि निगमकर्मियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा वार्डो में बिजली के ट्रांसफार्मर से कट आउट निकाल लेते जिसके चलते पानी सहित बिजली की किल्लत भी बनी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार सुबह वार्ड 30 और वार्ड 31 के रहवासियों ने नगर निगम इंदौर विजय नगर स्थित झोनल कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया और महिलाओं ने जमकर मटके फोड़कर, जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के विक्की रघुवंशी ने बताया यदि सही समय पर पानी की समस्या का समाधान नही होता है कांग्रेस सहित आम जनता निगम के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News