Corona update: इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 1200 पार पहुंचा, 60 लोगों की मौत

इंदौर। आकाश धोलपुरे

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) के मिनी मुंबई(mini mumbai) कहे जाने वाले इंदौर(indore) में कोरोना(corona) संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार देर रात तक 31 लोगों की रिपोर्ट(report) पॉजिटिव(positive) अाई है। जिसके साथ ही इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1207 हो गई है। वहीं शनिवार को 2 और रविवार को एक मरीज की मौत के बाद कोविड19(covid19) से मरने वाली की संख्या 60 पहुंच गई है।

दरअसल रविवार को 296 सैंपलों की जांच की गई थी। जिनमें से 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव अाई है। वहीं 267 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसी के साथ इंदौर में अब 1207 कोरोना संक्रमित मरीज है। वहीं बीते दो दिनों में 3 लोगों की इस महामारी के चपेट में आने से मौत हो गई है। हालाकि रविवार को 16 मरीज स्वस्थ हो अपने घर लौट गए हैं। वहीं 1024 मरीजों का इलाज इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है। इसी के साथ अबतक कुल 127 लोग इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

वहीं इससे पहले इंदौर में शेल्बी हॉस्पिटल के 13 कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके ड्यूटी पर उपस्थित नही होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला लिया गया है। इनपर National disaster management act 2005 तथा The epidemic disease act 1897 के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले अस्पताल प्रबंधन द्वारा इन्हें ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे जिसे इन कर्मचारियों ने नहीं माना। उसके बाद प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई और फिर कर्मचारियों पर ये कार्रवाई की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News