क्राइम ब्रांच और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई, 1 लाख का गांजा पकड़ाया, दो गिरफ्तार

Published on -
Crime-Branch-police-joint-action-caught-1-lakh-ganja-arrested-two-in-indore

इंदौर. मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालो पर इंदौर पुलिस एयर क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकंजा कस लिया। संयुक्त कार्रवाई उस दौरान की गई जब दो अलग – अलग स्थानों पर तस्कर मादक पदार्थों की सप्लाई करने के लिए इंदौर आये थे। इंदौर क्राइम ब्रांच  के एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह की माने तो जूनि इंदौर पुलिस और भँवरकुंआ पुलिस के साथ सयुंक्त कार्रवाई कर अलग – अलग स्थानों से दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है जो धार व देवास जिले से आकर इंदौर में गांजा सप्लाय करते थे। पकड़े गए आरोपियो से कुल 4 किलो गांजा जब्त किया जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र घूम रहे है जिनके पास थैली में गांजा है जो किसी को सप्लाय करने जा रहे है । मोके पर पहंची टीम ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया व पूछताछ में बताया कि वह धार व देवास जिले से यहां गांजा सप्लाय करने आये थे।पकड़ाए गए आरोपीयो ने अपना नाम सोहराब पटेल व दूसरा आरोपी रूपसिंह को बताया है फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही ये जिन लोगो को गांजा सप्लाई करने आये थे उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News