इंदौर| इंदौर के बिजासन मंदिर स्थित तालाब में निगम की लापरवाही से हजारो मछलियों की मौत हो गई | वही इस पूरे मामले में जिम्मेदार जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। बता दे कि इसके पहले भी बिलावली तालाब में लापरवाही के चलते हजारो मछलियों की मौत हो चुकी है।
दरअसल, इंदौर नगर निगम अधिकारियो और ठेकेदार की लापरवाही के सैंकड़ो मछलियो की मोत हो गई । बता दे कि बिजासन मंदिर स्थित तालाब पर इंदौर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जा रहा जिसके चलते तालाब गहरीकरण के काम को भी अंजाम दिया किया जा रहा है लेकिन निगम अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हजारो मछलियों की मौत हो गई है। वही उस मामले में जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा ने जाँच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिर्टी प्रोजेक्ट के चलते धार्मिक स्थलों के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है इसी के चलते बिजासन मंदिर स्थित तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। गहरीकरण के लिए निगम अधिकारियो और ठेकेदार ने तालाब का पानी शिफ्ट कर दिया और पानी के अभाव के चलते तालाब में मौजूद मछलियों की मौत हो गई। जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा ने इस मामले में कहा कि बीते साल ही तालाब से मछलियों को शिफ्ट कराया गया था और ताजा मामले में उन्होंने झोनल अधिकारी को पूरी जांच सौंप दी है। इधर, ठेकेदार की माने तो उसकी कुलदेवी मछली ही है और वो तालाब का काम पूरा होते ही दुगुनी मछली तालाब में डाल देगा। कुल मिलाकर पूरे मामले पर बिलावली तालाब की ही तरह पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।