इंदौर में कांग्रेस पर जमकर बरसे देवेंद्र फडणवीस, कहा- कांग्रेसी राम के भी नहीं और किसी काम के भी नहीं

MP election 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के उम्मीदार गोलू शुक्ला के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित किया। उप मुख्यमंत्री ने सभा मे आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा की बीजेपी के उम्मीदवार गोलू को लंबे समय से जानता हूं। वह एक सरल व्यक्ति हैं, काम करने वाले हैं। इसीलिए आप लोग गोलू को वोट दें और बहुमत से बीजेपी को जिताएं।

डबल इंजन की सरकार है तो तरक्की संभव

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में की आमसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोदी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो तरक्की संभव है। क्योंकि बीजेपी की सरकार में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यदि गलती से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई तो आगे लगा इंजन जो तरक्की की तरफ खींचेगा। वहीं पीछे लगा कमलनाथ सरकार का इंजन पीछे की ओर ले जाएगा। फिर यह ट्रेन ना आगे जा पाएगी और ना ही पीछे। विकास रुक जाएगा। लेकिन इस समय अगर मोदी जी के इंजन के साथ एक इंजन और लगता है तो यह ट्रेन इतनी आगे जाएगी इतना विकास करेगी जिसकी कल्पना परिकल्पना हम लोगों ने की है। इसीलिए इस गति और प्रगति के साथ मध्य प्रदेश भी शामिल होना चाहिए।

इस दौरान मंच पर लगा माइक बंद हो गया। उन्होंने माइक ठीक होने के बाद हंसते हुए कहा कि वैसे मेरी आवाज कोई बंद नहीं कर सकता। कभी-कभी माइक गलती कर देता है।

व्यक्ति का एक वोट भी कीमती

सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा इस समय में मध्य प्रदेश का मोदी जी के साथ रहना बेहद जरूरी है। उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आज धनतेरस का दिन है और सामने बैठी जनता हमारे लिए धन है सोना, चांदी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति को वोट देना चाहिए क्योंकि एक-एक वोट कीमती होता है।

कांग्रेस के नेता वादे करके भूल जाते हैं

कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये लोग आते हैं। सभा करते हैं। वादे करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं को देवेंद्र फडणवीस ने गजनी बताते हुए कहा कि यह वादा करते हैं और भूल जाते हैं।

कांग्रेसी राम के भी नहीं और किसी काम के भी नहीं

उपमुख्यमंत्री ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के हाल ही आए बयान को लेकर कहा कि आचार्य जी को यह बहुत देर से पता चला कि कांग्रेसी राम के भी नहीं है और किसी काम के भी नहीं है। आज उन्होंने यह सच बोल ही दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खुद आचार्य जी ने ही कांग्रेस का ही चेहरा उजागर कर दिया। साथ ही कहा कि हम तो कई वर्षों से उन्हें यह बोल रहे थे। जो सत्य पूरा देश जानता था। वहीं आचार्य प्रमोद कृषणम के बीजेपी में शामिल होने के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री बोले मुझे इस विषय में कुछ नहीं कहना है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News