सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए अधिसूचना जारी, बधाई देने ताई के घर पहुंचे कार्यकर्ता

Published on -
direct-international-flight-from-indore-airport-notification-release-

इंदौर|  इंदौर को नई पहचान दिलाने वाली सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा एक और सौगात इंदौरवासियों को दिए जाने से शहरवासी खुश है। दरअसल जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने जा रही है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सोमवार को कई सामाजिक संगठन के लोग इंदौर की सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मनीष पुरी निवास पहुंचे और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आभार माना।  इस अवसर पर लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने सेतु का काम कर सभी सामाजिक संगठन के लोगों को ताई से मिलवाया। इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए ताई ने कहा की इंदौर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने से वह भी बहुत खुश है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में किसानों को भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का फायदा मिल सकेगा जो बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने बताया जल्दी फल सब्जियों के लिए एयर कार्गो भी शुरू होने जा रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News