Indore News : इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाणगंगा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बता दें कि उस पर आरोप है की उसने एक श्वान के पैर में कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, मामला बाणगंगा अंतर्गत कालिंदी गोल्ड सिटी का है। जब फरियादी प्रियांशु जैन की शिकायत पर आरोपी इंदू चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी ने पुलिस को बताया कि उस क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने सूचना दी थी कि इंदू चौहान ने पानी की टंकी के पास श्वान के पैर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया है। जिसके कारण वह चल भी नहीं पा रहा। वहीं, पुलिस को श्वान का वीडियो भी दिया गया है।
इंदौर, शकील अंसारी