इंदौर में नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने कई राहगीरों को मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार

indore news

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक एंबुलेंस ड्राइवर ने नशे की हालत में शहर के एमटीएच अस्पताल में पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को टक्कर मार दी है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है। इन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं लोगों की मदद से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के एमटीएच अस्पताल का है जहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने रीगल चौराहे से शास्त्री ब्रिज तक लोगों को टक्कर मारता हुआ अस्पताल परिसर में जा पहुंचा और वहां पर भी कई लोगो को टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर में लगभग 6 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन घायलों को इलाज हेतु एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News