सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए निकाली पर्यावरण संरक्षण रैली, आमजन को दिया संदेश

Amit Sengar
Published on -

इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में आज (रविवार) को मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जन-जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव ओर एडीएम राजेश राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में सिंगल यूज प्लास्टिक के दुरुपयोग खुले में ना जलाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे।

यह भी पढ़े…उज्जैन में एक तरफ बस की चपेट में आने से मासूम की मौत, दूसरी तरफ शख्स ने जहर खाकर दी जान

बता दें कि यह जन जागरण रैली जाल सभागृह, साउथ तुकोगंज, इन्दौर से मधुमिलन चौराहा व नेहरू प्रतिमा से होते हुए पुनः जाल सभा गृह पहुंची। यहां अधिकारियों ने रैली में सम्मिलित स्कूल के बच्चों, मेडिकल ओर टेक्नीकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, विभिन्न कंपनियों ओर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का भी संकल्प दिलाया। साथ ही इस रैली में मुख्य रूप से एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रिज मप्र के अध्यक्ष योगश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एसोसिएशन ऑफ पल्सेस मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल भी उपस्थिति थे।

यह भी पढ़े…पीएससी से पहले अतिथि विद्वानों का हो भविष्य सुरक्षित, नहीं तो फिर होगा बड़ा आंदोलन

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए निकाली पर्यावरण संरक्षण रैली, आमजन को दिया संदेश

गौरतलब है कि रैली प्रारंभ होने के पहले सभागार में मप्र प्रदूषण निंयत्रण मंडल के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। और क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी एसएन द्विवेदी ने एडीएम राजेश राठौर, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रिज मप्र के अध्यक्ष योगश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एसोसिएशन ऑफ पल्सेस मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल आदि का स्वागत किया। वहीं मप्र के स्थापना दिवस के 7 दिवसीय आयोजन ओर पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर एडीएम राठौर ने कहा कि जैसे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है वैसे ही पर्यावरण संरक्षण में भी प्रथम आए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News