आदर्श आचार संहिता लगते ही बिना परमिशन वाले वाहनों पर से निकाले नेम प्लेट और हुटर

Published on -
-First-action-after-the-code-of-conduct

इन्दौर | पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लगते ही जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के ऊपर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी क्रम में इंदौर के डॉग स्क्वायड प्रभारी एवं सेंधवा बॉर्डर के आरटीओ जगदीश मीणा ने अपने दल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन पर लगे नेम प्लेट को निकलवाया व ₹500 का चालान भी बनाया बता दें कि अब कांग्रेस हो या बीजेपी सभी पर आदर्श आचार संहिता लागू होती है जिसको लेकर अब प्रशासन सजा हो गया है और मध्य प्रदेश के इंदौर में आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ ही मिनटों बाद इस पूरी कार्यवाही को डॉग स्क्वायड एवं वाहन चेकिंग टीम ने पूरे वाहन चेक करने के दौरान इस पूरी कार्रवाई को किया गया है

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News