फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

Updated on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर एयरपोर्ट में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस वजह से फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 50 साल के मनोज अग्रवाल सफर कर रहे थे। उन्हें उड़ान के बीच सांस लेने में तकलीफ होने लगी। फ्लाइट में उन्हें फर्स्ट-एड देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।

Jabalpur News : 126 फीट गहरे कुएं में गिरा बच्चा, मौत !

पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और नजदीकी इंदौर एयरपोर्ट पर विमान उतारा, विमान से उतारते ही उन्हें एयरपोर्ट के करीब के अस्पताल ले जाया गया। यहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एरोड्रम पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News