इंदौर| पूर्व मंत्री और वर्तमान में भोजपुर सीट से विधायक सुरेंद्र पटवा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है| बैंक का लोन न चुकाने पर उनके इंदौर के बंगले की कुर्की की कार्रवाई की गई है| कार्रवाई के लिए वित्त और राजस्व विभाग के अफसरों की टीम आज उनके बंगले पहुंची । पटवा लगातार चेक बाउंस और बैंक लोन मामले को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं| पिछले दिनों भोपाल की एक विशेष अदालत ने चेक बाउंस के दो मामलों में पटवा को 6 महीने की जेल और 30 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। हालांकि, पटवा को जमानत मिल गई थी।
गुलमोहर कॉलोनी स्थित बंगले की कुर्की की कार्रवाई के लिए बैंक द्वारा पहले ही नोटिस देने और संपत्ति कुर्क करने विज्ञापन प्रकाशित कराए जा चुके हैं। इस मामले में 3 माह पहले पटवा द्वारा राशि जमा करने को लेकर कवायद शुरू की गई थी| इस बीच आज बैंक अधिकारियों के साथ अफसरों की टीम ने मौके पर जाकर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी| बताया जा रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा का 33.54 करोड़ रुपए बकाया था, जिसमें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई पर यह बंगला कुर्क किया गया।
उल्लेखनीय है कर्ज के मामले में पटवा को पहले ही डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी बंगले पर कुर्की की कार्रवाई की गई। डीएम कोर्ट ने इस को अंजाम दिया।